बालू भरे कई वाहनों को सीओ ने किया सीज
नरैनी/बांदा, के एस दुबे । बीते दो सप्ताह पहले बरसडा मानपुर में निजी भूमि पर बालू खनन पट्टा होने के बाद बालू की निकासी का कार्य शुरू हो गया।खनन की शुरुआत होते ही शुरुआत से ही गाड़ियों में लगातार अवैध ओवरलोड बालू भरे वाहन खदान से निकाले जाने का क्रम शुरू हो गया।जिस पर करतल चौकी इंचार्ज व टीम की मौजूदगी में खदान से निकलने वाले ओवर लोड बालू भरे वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई।इस दौरान तीन ओवरलोड बालू भरे वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया।इसी प्रकार से कालिंजर थाना पुलिस ने सड़क मार्ग से निकल रहे दो ओवरलोड बालू भरे वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया।अवैध तरीके से बस माफियाओ के द्वारा गोरखधंधे के तहत राजस्व को चूना लगाया जा रहा था स इसके अलावा प्रवर्तन दल की टीम ने कस्बे में तीन बसों को पकड़ कर जुर्बाना किया।
क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम व प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई प्रकास में लायी गयी।थांना कालीजर व करतल चौकी पुलिस टीम के द्वारा बालू से भरे पांच वाहनो को पकड़े जाने का कार्य किया गया।करतल पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए बालू भरे वाहनो को कोतवाली के बाहर खड़ा करवा दिया गया।इसी प्रकार दो बालू भरे वाहनो को कालिंजर पुलिस ने थाना परिसर के बाहर वाहनो को खड़ा करवा दिया।बता दे बरसंडा मानपुर में लगातार बालू वाहनो में ओवर लोड बालू भरने का कार्य किया जा रहा हैं।वही इसी दौरान एआरटीओ एके मिश्रा ने तीन अवैध प्राइवेट बसों को पकड़ लिया।जिनके खिलाफ 3 लाख50हजार की राजस्व की वसूली की गई। जहां नरैनी के नजदीक से तीन बसों मे एक करतल व एक कालिंजर के नजदीक से बिना रजिस्ट्रेशन पंजीकरण के लगातार सड़कों में दौड़ रही थी। इस दौरान एआरटीओ द्वारा बसों की जांच-पड़ताल की गई।जिनके कागजात सही नही मिले।
No comments:
Post a Comment