फतेहपुर, शमशाद खान । कलक्टरगंज में शिवमीरा शोरूम का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक कविता महाजन कसेरा एवं शुभम कसेरा ने बताया कि उनके शोरूम में महिलाओं के परिधान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। जहां पर एक से बढ़कर एक डिजाइन युक्त परिधान
![]() |
शोरूम का उद्घाटन करती भाजपा नेत्री अपर्णा सिंह गौतम। |
ग्राहकों को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अब अच्छे डिजाइन युक्त परिधान महिलाओं को खरीदने के लिए कानपुर, लखनऊ या फिर प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने कहा जनपद में ही डिजाइन युक्त परिधान उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर वंशिका कसेरा, केके कसेरा, राम प्रताप सिंह गौतम, सृष्टि कसेरा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment