निरीक्षण के दौरान पेट्रोलपम्पों में नाम मात्र की मिली गड़बड़ी
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज पुन जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बाट माप अधिकारी ,सेल्स आफिसर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड तथा अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नगर में स्थित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर जांच किया गया ।आज बीपीसीएल कंपनी के पेट्रोल पंप नरैनी रोड स्थित हनुमंत फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप केसीएनआईटी नरैनी रोड तथा हिंदुस्तान पैट्रोलियम पैट्रोल पंप श्री श्याम एच पी फिलिंग स्टेशन पर छापा डालकर पेट्रोल की मात्रा और शुधता तथा डेंसिटी की जांच की गई ।जांच के दौरान हनुमंत फिलिंग स्टेशन केसीएनआइ टी फिलिंग स्टेशन नरैनी रोड की मात्रा, पेट्रोल की शुद्धता और
डेंसिटी सही पाई गयी। हिंदुस्तान पैट्रोलियम चिल्ला रोड श्री श्याम एच पी फिलिंग स्टेशन के चार में से तीन नोजल से डीजल एवं पेट्रोल की मात्रा सही पाई गई तथा डेंसिटी और शुद्धता भी सही मिली किन्तु श्री श्याम फिलिंग स्टेशन के एक नोजल पंप से 5 लीटर पेट्रोल में 10 एमएल की कमी पाई गई ।इसके लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के विपणन अधिकारी ने बताया कि यह छूट सीमा अन्तर्गत है। फिर भी कैलिब्रेशन के लिए भेज दिया जाएगा पेट्रोल पंप के लगातार औचक निरीक्षण से पेट्रोल पंप के स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ हैउपभोक्ताओ मे इस बात की खुशी है कि शुध्द और सही मात्रा में शुध पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment