अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा हेतु ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज के बच्चों एवम् शिक्षकों ने जागरूक किया विद्यालय के बच्चों और बच्चियों ने सडक सुरक्षा के चिह्नों को बनाकर लोगों को दिखाया कि लाल बत्ती रुको पीली सतर्क हरी पर आगे बढो, संकरा रास्ता, धीमी गति, रेल्वे क्रासिंग, घनी बस्ती, विद्यालय, जेब्रा क्रासिंग के चिह्न बनाकर राहगीरों को दिखाया, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि रोड के किनारे बने चिह्नों पर अवश्य ध्यान दें जिससे
दुर्घटना से बच सकते हैं, चेतराम, गिरिजेश कुमार, अरुण कुमार, कमलेश कुमार, सोमनाथ, सुशील कुमार गर्ग बीरेंद्र दीक्षित, जेपी कोमल, विश्वनाथ, मनोज द्विवेदी, बुद्धविलास, योगेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे, तथा ज्योति गुप्ता, अंजली द्विवेदी, अंजली गुप्ता, प्रियांशी तिवारी, आदि बच्चों ने लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment