पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार
बांदा, के एस दुबे । मजदूरी कराने हरियाणा ले गए ठेकेदार ने मजदूरों का पैसा हड़प लिया। जिसके बाद पीड़ित मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना अंतर्गत अमरोहा गांव के रहने वाले मजदूरों को रामस्वरूप नाम का ठेकेदार भट्टे में काम करने के लिए हरियाणा ले गया था जहां दो-तीन महीने उन से काम करवाया गया मजदूरों ने जब अपना रुपया मांगा तो ठेकेदार ने कहा कि गांव चलकर उनका रुपया दिया जाएगा लेकिन गांव आने के बाद भी ठेकेदार ने रुपया नहीं दिया मजदूरों का कहना है कि रुपया मांगने पर ठेकेदार जान से मारने की धमकी देता है और भगा देता मजदूरी करने के बाद भी उनको रुपया नहीं दिया जा रहा ऐसे में वह भूखे मरने को मजबूर है मजदूरों ने आज पुलिस अधीक्षक से उक्त ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उनका रूपया दिलाए जाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment