रिपोर्ट दर्ज करा दिए जाने के नाम पर वसूली की जाती थी
सफर में जाने से पूर्व प्रेमी युगल ले लेता था जड़िया का एटीएम कार्ड
जड़िया तो दुनिया से चले गए, ब्लैकमेलर गिरोह ने कई को फंसाया
बांदा, के एस दुबे । प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी की मौत की वजह जब एकबारगी लोगों को याद आती है तो अचानक लोगों खासकर व्यापारी वर्ग को झटका लगता है। इतनी बड़ी मुश्किलों से जूझ रहे जड़िया ने कभी अपना दर्द जाहिर नहीं किया। बस अकेले ही लड़ते रहे और जब थक गए तो उन्होंने दुनिया छोड़ दी। इतना जरूर किया कि दुनिया छोड़ने से पहले सर्राफा व्यवसायी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखते हुए हकीकत बयां की। सुसाइड नोट की लिखावट जब देखने को मिली तो लोग स्तब्ध रह गए। सुसाइड नोट में जड़िया ने लिखा है कि रिपेर्ट दर्ज कराने के नाम पर उससे वसूली की जाती थी। ब्यूटी पार्लर में बुलाकर मारपीट की जाती थी। अगर वह रुपया नहीं
![]() |
मृतक शैलेश जड़िया (फाइल फोटो) |
देते थे तो उनके मोबाइल में संदिग्ध फोटो भेजी जाती थीं। इसके अलावा जड़िया ने बहुत कुछ अपने सुसाइड नोट में लिखते हुए पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है। सुसाइड नोट में एक अधिवक्ता के बेटे का नाम भी है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर तस्दीक कर रही है। कोतवाल राजेंद्र सिंह रजावत का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले को सामने लाया जाएगा।
मढ़ियानाका मुहल्ला निवासी मृतक सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया ने इस बात का हवाला सुसाइड नोट में दिया कि ब्लैकमेलर गिरोह लोगों की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करता है। इसके बाद उनसे वसूली भी की गई। सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया ने गिरोह के जाल में फंस गए और सबकुछ लुटाने के बाद अपनी जान भी दे दी। सर्राफा व्यवसायी मृतक जड़िया की मौत की वजह जब सामने आई तो सभी अवाक रह गए। पांच पेज के मिले सुसाइड नोट ने तमाम राज सामने ला दिए। ऐसा महसूस हो रहा है कि ब्लैकमेलर ग्रुप शहर में अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहा है। तमाम लोग ब्लैकमेलरों की अब भी गिरफ्त मे हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपित ब्यूटी पार्लर संचालिका राहिला और उसके कथित प्रेमी शादाब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। सुसाइड नोट के मुताबिक शैलेश जड़यि से 26 तारीख को राहिला ने अपने ब्यूटी पार्लर में बुलाकर पचास हजार रुपये वसूले थे। लिखा है कि इसकी गवाही पार्लर में काम करने वाली लड़कियां दे सकती हैं। यह भी लिखा है कि यात्रा प्रेमी युगल करते थे और खर्च उसका होता था। उसका एटीएम लेकर महानगरों में धन की निकासी की जाती थी। नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखी बातों की तस्दीक की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। सुसाइड नोट के अनुसार उसमें अधिवक्ता से लेकर व्यवसायियों तक के नाम हैं। इधर, मृतक के भाई इंद्रेश जड़िया ने कहा कि पुलिस पांच दिनों से पूदतांछ कर रही है, लेकिन अभी तक तमाम राज नहीं उगवाल पाई है, पुलिस को सख्ती के साथ काम करना चाहिए, ताकि न्याय मिल सके और हकीकत सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment