जल परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर साधारण पानी उपयुक्त नहीं : स्टीव डेनियल
फतेहपुर, शमशाद खान । सामाजिक कार्यों में अग्रणी वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था अपनी कारगुजारियों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। हसवा प्रखंड के ग्रामों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए जल परीक्षण कराया गया था। जिसमें पानी उपयुक्त नहीं पाया गया। इस पर संस्था ने आंगनबाड़ी केंद्रों को वाटर फिल्टर सौंपे। जिससे बच्चों को स्वच्छ जल पीने के लिए मिल सके।
![]() |
आंगनबाड़ी केंद्र संचालकों को वाटर फिल्टर देते अतिथि। |
वर्ल्ड विजन इंडिया ने एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हसवा प्रखंड के मीसा, शाहूपुर, असवा, आकुपुर, चीतमपुर, अतरहा, रसूलपुर, मोहनपुर, जमालपुर, हसवा 1, मुचकी, हसवा 2, हाशिमपुर भेदपुर, दनियालपुर 1, दनियालपुर 2, फरीदपुर समेत 16 आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान की। संस्था ने जल परीक्षण किया और जल परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पानी की गुणवत्ता मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं मिली। इस पर संगठन ने इन केंद्रों को आईसीडीएस डीपीओ राजीव सिंह की उपस्थिति में 16 वाटर फिल्टर प्रदान किए। जिसके द्वारा 640 बच्चों और 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था हो सकी। संस्था मोहनपुर और उसरैना में भी नवीनीकरण कर रहा है। हसवा ब्लॉक में आईसीडीएस के साथ बहुत करीबी से काम कर रहा है। आईसीडीएस डीपीओ ने इस नेक काम के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया की सराहना की। इस अवसर पर प्रबंधक स्टीव डेनियल राव के साथ प्रशांत, जितेंद्र, सिरिल, अरविंद, अभिषेक, हरीश और रोहन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment