राहगीरों के समझाने पर पुल के कर्मचारियों ने दी धमकी
खपटिहाकला/बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के अढावल और मडौली तथा 12 गलौली सहित दो पांटून पुल जो सीधे बांदा से फतेहपुर को जोड़ते हैं यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा कई बार यहां वाहन पलटा बीते दिनों ईटों से भरा ट्रैक्टर आढावल पलटते पलटते बचा रास्ते में चले आ रहे राहगीर ने जब पुल ठेकेदार का कर्मचारी गुड्डू सिंह पुत्र महादेव सिंह निवासी ग्राम अढावल जो नशे में था राहगीर राम सुफल पुत्र संतोष कश्यप निवासी
मनौली कला के यह समझाने पर कि आप के दोनों छोरों पर मिट्टी और बालू डालकर आवागमन करवाते हैं जिसकी वजह से आए दिन यहां घटनाएं हो रही है जिस पर उसने उल्टे ही राहगीर राम सुफल कश्यप पुत्र संतोष जो अपनी बाइक से अपने गांव मड़ौली जा रहा था को जान से मार देने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया जिसकी शिकायत थाना पैलानी पर दर्ज कराई गई है क्षेत्रीय लोगों ने पांटून पुल से भारी वाहनों को रोके जाने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment