बांदा, के एस दुबे । ग्राम हथौरा में जहां दलितों की एक छोटी आबादी में 20 मई को अचानक आग लग जाने से लगभग दर्जनभर घर का सामान समेत पूरी तरह खाक हो गया था। पीड़ित लोग अपनी जान के आलावा कुछ नहीं बचा सके थे।
वहीं घटना की जानकारी होने पर जमीयत उलमा बांदा की यूनिट ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायेजा लिया और उनको मदद का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उनके खाने व रहने का इंतजाम हथौरा स्थित मदरसा जामिया अरबिया हथौरा व गांव वालों की तरफ से हो रहा है। जिस में हथौड़ा प्रधान का भी काफी योगदान है। वहीं यूनिट ने मौके पर पहुंच कर हर पीड़ित परिवार को एक- एक बर्तन की किट सौंपी। उनके घर के लिए बांस, बल्ली का इंतजाम भी मदरसा से कर दिया है जल्द ही तिरपाल का भी इंतजाम हो जाएगा ।मुफ्ती मोहम्मद सलमान अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ है।
No comments:
Post a Comment