रिटायरमेंट के बाद 3 दिन में पेंशन पेमेंट आर्डर जारी हो जाएगा:- वरिष्ठ कोषाधिकारी
कानपुर देहात, संवाददाता - पेंशनरों की सहायता हेतु आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन और वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडेय ने पेंशन को लेकर जारी नवीन शासनादेश की जानकारी उपस्थित पेंशनरों को दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया ई-पेंशन पोर्टल पेंशनरों के भुगतान में कोई परेशानी
नहीं होगी। अब रिटायरमेंट के बाद 3 दिन में पेंशन पेमेंट आर्डर जारी हो जाएगा और अन्य देयकों का भी भुगतान हो सकेगा। जिलाधिकारी महोदया द्वारा पेंशनरो से शासन की योजनाओ मे अपने अनुभव का योगदान देने का आह्वान किया गया एवं मौजूद पेंशनरो के लिये कोविड की बूसटर डोज की मौके पर व्यवस्था की गयी । जिस हेतु पेंशनरो द्वारा ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर कोषागार कार्यालय के लेखाकार श्री प्रदीप, गोपाल व सहायक लेखाकार कल्पना, रामेन्द्र एवं अंशुल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment