16 मई को डाले जाएगें मत
फ़तेहपुर, शमशाद खान । डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गयी है। नामाकंन के प्रथम दिन आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष व महामंत्री के पदों के लिये प्रत्याशियो ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये। कलेक्ट्रेट स्थित हाल में आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से घोषित प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। बुधवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएसन के चुनाव में आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद दुबे व महामंत्री पद पर बुद्ध
![]() |
अध्यक्ष व महामंत्री पद के नामाकन दाखिल कराते आदर्श अधिवक्ता गुट के प्रत्याशी। |
प्रकाश सिंह ने अपना नामकनं पत्र दाखिल किया। जबकि अन्य अधिवक्ता संगठनों की ओर से कल (आज) नामांकन दाखिल किए जाने की उम्मीद है। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव के गुरुवार को भी नामांकन किये जाएगे। दावेदार अधिवक्ता अपना नामांकन अपने प्रस्तावक व अनुमोदक के साथ दाखिल कर सकेंगे। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव को जींतने के लिये सभी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क कर अपने-अपने पक्ष में लामबंद करना शुरू कर दिया है। 16 मई को मतदान किया जाना है।
No comments:
Post a Comment