कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज में हुआ आयोजन
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के बबेरू कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज पर मिशन शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओ व महिला शिक्षिकाओं को जागरूक करने का काम किया गया, यह कार्यक्रम पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी के मौजूदगी पर संपन्न किया गया।
मामला बबेरू कस्बे के महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज का है, जहां पर जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान और नारी स्वालंबन के तहत कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज महर्षि विद्यापीठ इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा की मौजूदगी पर कार्यक्रम
संपन्न किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत के साथ-साथ दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक अभिशाप तथा अन्य नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा के द्वारा सभी छात्राओ व महिला शिक्षकों को जागरूक करते हुए बताया मिशन शक्ति का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं को जागरुक करना हैं, जिसमें सभी छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत सभी जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। छात्राओ एवं महिलाएं जब भी बाजार में निकलती हैं तो आत्मनिर्भर बनकर निकले, इस बीच अगर कोई युवक व व्यक्तियों के द्वारा परेशान किया जाता है, तो डायल 112, 1090 टोल फ्री नंबर है इन नंबरों पर फोन लगाएं, जिसमे आपकी सहायता की जाएगी, और तुरंत ही पुलिसकर्मी आपकी सहायता करने के लिए पहुंचेंगे, अगर इस बीच टोल फ्री नंबर नहीं लगता है तो आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है जिसमें महिलाएं और छात्राएं युवाओं को सबक सिखा सकते हैं अगर लोग ज्यादा परेशान करते हैं एक मिर्ची का पाउडर अपने साथ में रखे, जिसे सीधा मिर्ची का पाउडर को उनके आंख में झोंक दे, इसलिए आपको उस जगह से भागने का मौका मिल जाएगा और तुरंत बबेरू कोतवाली महिला हेल्पडेस्क में पहुंचकर शिकायत कर सकती हैं, तुरंत सहायता की जाएगी, और शिकायत करने वाली महिलाओं का नाम गुप्त रखा जाएगा, इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सिंह ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया है।
No comments:
Post a Comment