बांदा, के एस दुबे । अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड बड़ोखर खुर्द की ग्राम पंचायत पलारी एवं तिंदवारी विकासखंड की बिछावही ग्राम पंचायत में जल संरक्षण व संचयन के विषय पर बृहद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के संगीत प्रेमियों, कलाकारों तथा महिलाओं द्वारा जल संरक्षण से संबंधित संगीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों द्वारा रैली निकालकर लोगों जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अटल भूजल योजना की नोडल अधिकारी को भूगर्भ जल विभाग की जल विज्ञानी सुश्री श्वेता गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के बारे में विस्तृत
जानकारी देते हुए जल संरक्षण व कैच द रेन के बारे में अवगत कराते हुए वर्षा की एक-एक बूंद को संरक्षित करने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा समिति गोमती नगर लखनऊ, कृषि एवं शैक्षिक प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में अटल भूजल योजना के एक्सपर्ट अखिलेश पांडे, भास्कर शुक्ला, नीरज त्रिपाठी व नम्रता गुप्ता के अतिरिक्त भूगर्भ जल विभाग के अवर अभियंता गोपाल गुप्ता व क्षेत्रीय सहायक मुस्तकीम व शिवपूजन ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन जल संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment