देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार )
....................औरंगाबाद महाराष्ट्र की रैली में राज ठाकरे मां Mns के अध्यक्ष क्या बाला साहब ठाकरे किस तरह से शिवसेना को हिंदुत्व को रूप देकर जितनी बाला साहब ठाकरे ने शिवसेना पार्टी को सिंचाई की और उसे बड़ा करके एक महाराष्ट्र की मजबूत सत्ता की हकदार बने आज उन्हीं के पुत्र उद्धव ठाकरे जो लोगों के दिलों में बाला साहब ठाकरे के रूप में हजम नहीं कर पा रहे हैं उनके कार्य और उनके राजनीतिक कार्यों से महाराष्ट्र की जनता नाराज है, उनके ना रहने पर शिवसेना के उत्तराधिकारी बने और उसके बाद से राजनीतिक उथल-पुथल को पूरे देश ने देखा उससे स्पष्ट हो गया है शिवसेना जो बाला साहब ठाकरे ने जिसके कारण मजबूत हुई थी और संरचना की थी बाला साहब ठाकरे ने वह आज उधव ठाकरे के रूप में महाराष्ट्र में लोगों के दिलों से नजरों से उतरती दिख रही है ,क्यों क्या अब महाराष्ट्र की जनता राज ठाकरे को बाला साहब ठाकरे के स्वभाव और कार्यों के आधार पर आज राज ठाकरे को देख रही है क्या आने वाला समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का होगा यह लोकसभा के चुनाव में जनता तय करेगी उसी के संदर्भ में महाराष्ट्र में औरंगाबाद में राज ठाकरे की रैली है जिसमें उन्होंने बहुत कुछ कहा और उससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में गठबंधन हो सकता है पार्टी से वह समय बताएगा,महाराष्ट्र के औरंगाबाद में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश हिंदुत्व की छाप शिवसेना से हटती जा रही है और लोगों को अब राज ठाकरे के रूप में बाला साहब ठाकरे की तस्वीर दिखती है, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना mns के अध्यक्ष राज ठाकरे महाराष्ट्र के औरंगाबाद मैं एक विशाल रैली को संबोधन कर रहे हैं, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे इस रैली की कमान संभाले हुए हैं
वैसे बाला साहब ठाकरे के पद चिन्हों पर चलने वाले और हिंदुत्व की रहा को मजबूत करने वाले राज ठाकरे बाला साहब के सही तरीके से देखा जाए तो राज ठाकरे की शिवसेना के रूप में बाला साहब ठाकरे के कार्यों को देखते हुए राज ठाकरे महाराष्ट्र के लिए आने वाले भविष्य में हिंदुत्व का एक बड़ा नाम नवनिर्माण सेना के रूप में जाना जाएगा ऐसा मुझे लगता है, रैली में जिस तरह से उत्साह है लोगों में भगवा धारी वस्तुओं को अपनाया है उसे स्पष्ट होता है आने वाले समय में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र में गठबंधन अगर किसी से हुआ तो उधव ठाकरे को नुकसान राजनीतिक पहुंच सकता हैl
No comments:
Post a Comment