जूस की दुकान में ली थी आठ हजार रुपए की रिश्वत
झांसी से आई एंटी करप्शन टीम कानूनगो को कोतवाली ले गई
बांदा, के एस दुबे । शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद रिश्वतखोरी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। नियमतः कार्य कराने पर भी रिश्वत की मांग की जा रही है। झांसी से आई एंटीकरप्शन टीम के सदस्यों ने सोमवार को शहर के जजी चौराहे पर स्थित जूस की दुकान में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेने के बाद सदर तहसील के कानूनगो को पकड़ लिया और कोतवाली ले गई। मालुम हो कि हदबंदी के लिए जमीन का सीमांकन कराने के नाम पर कानूनगो के द्वारा आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
![]() |
रिश्वत लेते पकड़े गए कानूनगो होरीलाल |
मिली जानकारी के मुताबिक महोखर गांव निवासी शिक्षक नीतेश चक्रवर्ती ने अपनी जमीन की हदबंदी के लिए उप जिलाधिकारी सदर के यहां मुकदमा दायर किया था। मुकदमे में कानूनगो होरीलाल को जमीन के सीमांकन का आदेश दिया गया था। जमीन के सीमांकन के नाम पर कानूनगो के द्वारा आठ हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम झांसी को सूचना दी। झांसी से आए टीम के सदस्यों ने शिक्षक से मुलाकात की और कानूनगो को बुलाकर आठ हजार रुपए रिश्वत देने की बात कही। शिक्षक ने जजी चौराहे पर स्थित जूस की दुकान में कानूनगो होरीलाल को बुलवाया और वहीं पर आठ हजार रुपए की रिश्वत दी। जैस ही कानूनगो होरीलाल ने रुपया लिया, वैसे ही एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया और अपने साथ कोतवाली नगर ले गई। गौरतलब हो कि कानूनगो शहर के धीरज नगर मुहल्ले में निवास करते हैं। वह बांदा, भुरेड़ी, मवई सर्किल का कार्य देख रहे थे। इधर, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चला रहा है। अब तक 195 भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी पकड़े जा चुके हैं। इस बारे में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विक्रांत पटेरिया ने बताया कि बुंदेलखंड के दो दर्जन और जनपद के आधा दर्जन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी यूटा की रडार पर हैं। जल्द ही इन पर ही कार्रवाई करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment