1986-87 में अतर्रा कालेज के छात्रसंघ के चर्चित महामंत्री रहे
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के महामंत्री रहे प्रेमेन्द्र पाण्डेय (प्रेमू) की मृत्यु के बाद जहां नगर में चारों ओर शोक है और आंखें नम हैं।वही छात्र नेताओं,समाजसेवियों व नगर के लोगों ने अतर्रा कालेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
1986-87 में अतर्रा छात्रसंघ के चुनावों में प्रेमू पाण्डेय निर्वाचित हुए थे। वह बम्बई में रहकर व्यापार करते थे और वहीं हृदयाघात से उनका निधन हो गया।अचानक हुई मौत से मातम पसर गया।हर दिल अजीज शख्सियत के साथ-साथ वह युवाओं में बहुत लोकप्रिय थे।उनके निधन पर अतर्रा कालेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके ऐतिहासिक कालखंड को याद किया गया।छात्रनेताओं ने कहा कि वह छात्रसंघ का स्वर्णिम युग था।छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति के नारे को प्रेमेन्द्र पाण्डेय (प्रेमू) चरितार्थ करते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण तिवारी,विचित्र पांडे,विवेक बिंदु तिवारी,संजय साहू,अर्जुन मिश्र(मुन्ना), छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री रमेश तिवारी,सुधाकर पांडे,राकेश गौतम,राजेंद्र बाबू गर्ग,भाजपा नेता डा.रमेश शर्मा,अरुण गौतम,राम नरेश यादव सहित कई अन्य छात्र भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment