बांदा, के एस दुबे । शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में शिक्षाशास्त्र एमए द्वितीय वर्ष की प्रतिभाशाली होनहार लेखिका छात्रा प्रियंका गुप्ता की स्वलिखित किताब बांवरा मन जो स्वनिम दर्पण पत्रिका प्रकाशन कि ओर से प्रकाशित करवाई गई है।उस पुस्तक बावरा मन का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि रहीं। प्राचार्या डा दीपाली गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डा शशिभूषण मिश्र विभागाध्यक्ष हिंदी व
अकील अहमद खान सह संरक्षक चिराग़ फाउंडेशन उपस्थित रहे।इस पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन डा सबीहा रहमानी जी के द्वारा किया गया।जिन्होंने कहा कि जो रचता है, वह बसता है।हमें लिखने की कोशिश करना चाहिए।डॉ अंकिता तिवारी ने कहा लेखन एक उत्कृष्ट कार्य है।विमोचन में उपस्थित सम्मानित विद्वत जनों डा जयंती सिंह,डा मो अफज़ल, डा अंकिता तिवारी ने भी प्रियंका गुप्ता की किताब बावरा मन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment