बांदा, के एस दुबे । कानाखेड़ा ग्राम सभा की जमीन को अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में बुल्डोजर के जरिए खाली कराया गया। अधिकारियों ने दोबारा कब्जा करने पर कार्यवाही करने की दी चेतावनी। ग्राम प्रधान और सचिव ने कई बार कब्जा हटाने के लिए कहा लेकिन कब्जा धारक जमीन खाली नही कर रहे थे, बल्कि विवाद कर रहे थे। तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारक को जमीन खाली करने की नोटिस दी गई थी, लेकिन जमीन खाली नही की
![]() |
जमीन खाली कराने के बाद मौजूद अधिकारीगण |
गई। बुधवार को पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह व नायब तहसीलदार, हल्का लेखपाल समेत भारी पुलिस बल के साथ बोल्डोजर लेकर कानाखेड़ा में पहुंचे और ग्राम पंचायत की ज़मीन को खाली करा लिया। तहसीलदार तिमराज सिंह ने बताया कि कानाखेड़ा के शिवपाल पुत्र रामकिशोर के घर को गिराया गया है साथ ही दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
No comments:
Post a Comment