नरैनी/बांदा, के एस दुबे । सड़क किनारे दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने शनिवार की शाम मुनादी कराकर दुकानदारों को सचेत किया ।
उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह व अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ शाम को कस्बा के मुख्य मार्गों में निकले । मुनादी करते हुए अपनी व्यवसाई दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले
व्यापारियों से कहा कि सड़क मार्ग से नाला नाली के मध्य का अतिक्रमण स्वयं हटा लें । यदि नगर पंचायत प्रशासन को अतिक्रमण हटाना पड़ा तो उसका खर्च भी आप लोगों से वसूला जाएगा । दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि करतल अतर्रा मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है यहां लोकनिर्माण विभाग ने मध्य सड़क से 55 फिट के अंदर किए गए स्थाई अस्थाई निर्माणों को पैमाइस कर पूर्व में ही चिन्हित कर दिया था ।
No comments:
Post a Comment