इर्दगाह में नमाज के दौरान झुके लाखों सिर
नमाज के बाद शुरू हुआ मुबारकबाद देने का सिलसिला
मेहमानों को खिलाई गई मीठी सिंवई, गले मिले और दी मुबारकबाद
जिलाधिकारी डीएम और एसपी समेत अफसर भी ईदगाह पहुंचे
बांदा, के एस दुबे । ईद के मौके पर मंगलवार को ईदगाह समेत अन्य समस्जिदों में तय समय के मुताबिक ईद की नमाज अदा की गई। ईदुलफितर की नमाज के साथ ही माह रमजान में महीने भर की इबादत का सिलसिला पूरा हो गया। नमाज अदा करने के बाद ईदगाह से बाहर निकले मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के र्प्याप्त इंतजामात रहे।
![]() |
ईदगाह में खुतबा सुनते नमाजी |
मंगलवार को ईद की मुख्य नमाज सुबह तय समय पर ईदगाह में अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर समय से पहले ही ईदगाह में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ बढ़ने पर ईदगाह के बाहर तक सफबंदी की गई। इसके बाद खुत्बा और दुआ हुई। उन्होंने रोजे और नमाज की फजीलत बयां की। कुरान की हिदायतों पर अमल करने की ताकीद की। कहा कि माहे रमजान में भूख और प्यास को बर्दाश्त कर रोजे रखने वालों पर अल्लाहताला की खास मेहरबानी होती है। उधर, शेख सरवर साहब की मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। नमाजियों की उमड़ी
![]() |
गले मिलकर मुबारक बाद ईद की देतीं बच्चियां |
भीड़ के चलते मस्जिद समय से पहले ही खचाखच भर गई। मस्जिद में तिल रखने तक की जगह नहीं मिली। इसके अलावा मरकज की मस्जिद, गौसिया मस्जिद, हाथी खाना मस्जिद, ऊंट मोहाल मस्जिद, बोड़े की मस्जिद, पीरा मस्जिद, नूरानी मस्जिद, गुलाब बाग मस्जिद, बलखंडी नाका मस्जिद, अशोक लाट मस्जिद और जेल मस्जिद में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई।
ईद पर गले मिले बच्चे, दी मुबारकबाद
अफसर भी रहे मौजूद
बांदा। को ईद की नमाज के बाद अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों को गले लग कर मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अगुवाई में जिलास्तरीय अफसरों ने बाबूलाल चौराहा पुलिस चौकी में नामाजियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव, ईशान सिंह लबी, प्रसपा जिलाध्यक्ष इमत्याज खां, पीयूष गुप्ता, मुमताज अली, मोहम्मद इदरीश, वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहम्मद रफीक, जामा मस्जिद मुतवल्ली शेख सादी जमां आदि ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
No comments:
Post a Comment