बबेरू/बांदा, के एस दुबे । बबेरू थाने में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल एक मामला आया जिसमे पूजा वर्मा पत्नी अमित वर्मा फौजी कालोनी बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा ने अपने पति व ससुराली जानो के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें दोनो पक्षों ने आपस में बिना किसी दबाव के सुलह समझौता कर लिया है।वादिया खुशी खुशी
अपने ससुर के साथ ससुराल जाने को तैयार हैं ।इनका विवाद लगभग 8 महीने से चल रहा था जिसमें वादिया पूजा वर्मा ने एक महीना पहले ही प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें आज समझौता हो गया है। इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी, महिला कांस्टेबल सोनम मौर्या,सदस्य सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी, मीना भारती, मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment