कमासिन/बांदा, के एस दुबे । विद्युत विभाग कर्मियों की लापरवाही से गांव-गांव लटकते बिजली के तार जानलेवा साबित हो रहे हैं। गुरुवार को हाई वोल्टेज करंट की चपेट मे आने से दो बेजुबान गौवंश की मौत हो गई। गायों की मौत से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में गुरूवार को गांव में लटकते हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर दो गौवंशों की मौत हो गई। गायों की मौत को लेकर गांव के लोगो में काफी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राजा विश्वकर्मा ने बताया कि कमासिन से दांदौ को जाने वाली रोड के किनारे से ग्यारह हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गई है। वह सिकरी गांव के यात्री सेड के पास काफी जर्जर अवस्था में है। कहीं कहीं जमीन से तार की दूरी महज तीन से चार फुट की ऊंचाई पर हैं। यह खुलेआम मौत को दावत दे रही है। आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के जेई को कई बार बताया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। गौरक्षा समिति जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने प्रदेश की योगी सरकार से विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment