युवक की मौत हो जाने पर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप तीमारदारों ने लगाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति, मृतक के पिता ने चौकी में दी तहरीर
बांदा, के एस दुबे । मेडिकल कालेज में भर्ती एक युवक की मौत हो गई। इस पर तीमारदारों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया तो चिकित्सक आग बबूला हो गए और तीमारदारों से अभद्रता करने पर आमादा हो गए। बाद में पहुंची पुलिस ने चिकित्सक और तीमारदारों को शांत किया। मृतक के पिता ने चौकी में तहरीर दी है। इधर, मेडिकल कालेज प्राचार्य ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।
![]() |
मेडिकल कालेज में चिकित्सकों व तीमारदारों को समझाते पुलिसकर्मी |
मिली जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी लल्ला (30) पुत्र शिवकुमार बुधवार की रात को छत में सो रहा था। वह लघुशंका के लिए उठा ही था कि दिशा भ्रम हो जाने के कारण वह छत से नीचे आ गिरा, इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर गुरुवार की सुबह चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने लल्ला को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित मृतक परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। लल्ला की देखरेख करने वाला कोई डाक्टर नहीं था। अगर चिकित्सक होते तो उसकी जान बच जाती। चिकित्सक की लापरवाही से लल्ला की मौत हुई है। इतना सुनते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और अन्य कर्मचारी भड़क उठे। वहां पर मौजूद लल्ला के साले रवि के साथ चिकित्सकों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं नौबत हाथापाई तक उतर आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतक के पिता शिवकुमार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
No comments:
Post a Comment