श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का किया आह्वान
खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक आज ससुर खदेरी नदी की खुदाई व जीर्णाद्धार के पुनीत कार्य में बबुल्लापुर और रोशनपुर टेकारी में शामिल हुए। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि जनपद के जल संचयन व किसानों की फसल के लिए ससुर खदेरी नदी वरदान साबित होगी। जिसको वास्तविक स्वरूप में लाने के लिए मनरेगा से कार्य चल रहा है।
![]() |
ससुर खदेरी नदी में श्रमदान करते स्वयंसेवक। |
समिति के अध्यक्ष ने इस पुनीत कार्य में समाज को आगे आकर सहभागिता करने की अपील की। कार्य में तेजी लाकर वर्षा के पहले नदी को वास्तविक रूप दिए जाने की बात कही। पथरीले स्थानों में जेसीबी से कार्य कराने को श्रमदान ही माना जायेगा। बताते चलें कि मोइउ्दीनपुर, छेउंका हुसेनगंज, लालपुर, फरसी, औढेरा, पिल्खनी, मकनपुर, फरीदपुर, चौहट्टा, महोई, कठेरवां, अहेवा, रारा, कोढइया, भलेवा, सिरसी, अजीतपुर, घूरी, सठिगंवा, करमोन, नगरा, इसहाकपुर, सिठौरा, रायचंद्रपुर, इरादतपुर, कसरांव, रोशनपुर टेकारी, गनेशदासपुर, बुदवन, अल्लीपुर आदि गांव पंचायतों से नदी होकर गुजरती है। इस अवसर पर श्रमदानी अवधेश कुमार, जनरदन त्रिपाठी, शिवम सास्वत, समीर, सुभाष, जिला संघचालक डा मोतीलाल, जिला प्रचारक अमित, अजय, हिमालय, राहुल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment