व्यापारियों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारी बैरंग लौटे
अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । कस्बे को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहे पर चल रही सब्जी मंडी वा फल व्यापारियों को मंडी के मैदान में ले जाने के प्रशासन के प्रस्ताव पर व्यापारियों व आला अधिकारियों के बीच हुई बैठक विफल होने के बाद व्यापारियों द्वारा 3 दिनों तक सब्जी मंडी व फल व्यापार में ताला जड़कर बहिष्कार करने के ऐलान के प्रथम दिन एक और जहां सभी छोटी बड़ी दुकानों में ताला जड़ा रहा वही नगर के लोग सब्जी के लिए भटकते दिखे। व्यापारियों से वार्ता करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा व्यापारियों के घंटों इंतजार करने के बाद न पहुंचने से बैरंग वापस हो गए उधर सब्जी व्यापारियों ने जब तक समाधान ना होगा तब तक व्यापार में ताला जड़ रहने का ही ऐलान कर रहे हैं।
काफी लंबे समय से नगर में जाम की समस्या से लोग बुरी तरह से परेशान रहे हैं जिसको लेकर उप जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी सियाराम कोतवाल अतुल दुबे ने नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए मुख्य चौराहे से सब्जी मं
डी व फल विक्रेताओं को मंडी स्थापित करने की पहल की जिसको लेकर शुक्रवार को मंडी में व्यापारियों व प्रशासन के बीच बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी के व्यापारियों के मैदान में दुकान लगाने के फरमान से व्यापारी भड़क गया और तीन दिनों तक सब्जी व फल के व्यापार में ताला जड़ने का ऐलान कर दिया जिसका सीधा असर शनिवार को देखने को मिला लड़ाई में छोटा व बड़ा सभी सब्जी व्यापारी व फल विक्रेता सुबह से ही अपनी दुकानों में ताला जड़े रहा व्यापारी आपस में बैठकर देर शाम तक प्रशासन के तानाशाह पूर्ण रवैए की आलोचना करता रहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता वह ठोक सब्जी व्यापारी आनंद राज गुप्ता ने कहा कि मजबूरी में व्यापारी ताला जड़े हुए हैं बीस दिन बाद बारिश का समय आ रहा है खुले मैदान में व्यापारी व्यापार नहीं कर सकता जिससे मजबूरी में फैसला लेना पड़ रहा है नगर की सभी दुकानों में पूरा दिन ताला जड़े होने से सन्नाटा पसरा रहा वहीं लोग सब्जी के लिए भटकते दिखे दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा व्यापारियों से वार्ता करने के लिए पहुंचे और मंडी में घंटों इंतजार के बाद व्यापारी आखिर इस जिद पर अड़े होने के कारण कि अब वार्ता मंडी में नहीं बल्कि व्यापारियों के बीच होगी होगी जिस कारण अपर जिलाधिकारी व
अपर पुलिस अधीक्षक बैरंग वापस लौट गए उप जिलाधिकारी श्री तिवारी की माने तो व्यापार मंडल अध्यक्ष ही मात्र पहुंचे अन्य व्यापारी बैठक में नहीं गया जिससे बैठक बेनतीजा हो गई। प्रशासन व व्यापारियों के बीच चल रही आपस में लड़ाई में जहां एक और नगर के लोग सब्जी व फल के लिए भटक रहे हैं लोगों को शनिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा उधर उप जिलाधिकारी श्री तिवारी ने अभी भी अपने रवैया को कायम रखते हुए कहा है कि सड़क की पटरियों पर अब किसी भी दशा में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा हमने व्यापारियों को मंडी का प्रस्ताव रखा है जिसके लिए उन्हें तैयार होना चाहिए नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक राय हो चुका है साथ ही उन्होंने रविवार से फोर्स और चौराहे में बढ़ाने की बात कही है
No comments:
Post a Comment