पैलानी/बांदा, के एस दुबे । जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लागए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति के कुशल नेतृत्व में खप्टिहा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ में मुखबिर से जानकारी पर 457 380 तथा 411
आईपीसी के अभियुक्त प्रभु निषाद पुत्र राम सिंह निषाद निवासी खैरेई के पास से चोरी के जेवरात एक हाफ पेटी चांदी की बरामद कर जेल भेज दिया है।पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर अपने चाचा धनराज निषाद के सुने घर से ग्रहस्थी के समान सहित चांदी व सोने के जेवरात एवं 5 हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
No comments:
Post a Comment