अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में सफाई व्यवस्था में पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में समाजसेवी अधिवक्ता व राजनीतिक दलों के लोगों ने बुद्धि शुद्ध यज्ञ में प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए आहुति दी। अधिशासी अधिकारी श्रीराम सिंह ने समाजसेवियों की पहल पर सफाई अभियान के दिए निर्देश। पालिका का चला झाडू।
लंबे समय से कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर पालिका प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होने से कचरा वा गंदगी का ढेर बना हुआ है एक और जहां जिला अधिकारी तालाबों के सुंदरीकरण हुआ जल स्रोत बचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं वही यह तालाब में लगा गंदगी का ढेर सवालिया निशान मुहिम में लगा रहा है। आस्था का केंद्र से जुड़े होने से उक्त तालाब में नगर पालिका प्रशासन वा जिला प्रशासन द्वारा सफाई
व्यवस्था में की जा रही घोर उपेक्षा के विरोध में चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान के संयोजक अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई के नेतृत्व में प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ के आवाहन में नगर के समाजसेवी ,अधिवक्ता व राजनीतिक दलों के लोगों के लोगों ने पहुंच कर सद्बुद्धि यज्ञ में प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए अपनी अपनी आहुति दी। पंडित रामदयाल शास्त्री ने राम सरोवर में वैदिक रीति रिवाज से मंत्र उच्चारण के द्वारा हवन करवाया यजमान के रूप में श्री बाजपेई सहित कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव अधिवक्ता संघ महासचिव मनोज द्विवेदी समाजसेवी मोहम्मद नसीम कैलाश नाथ बाजपेई, राकेश गुप्ता,अविरल पांडेय, शशि भूषण बाजपेई , सोमचंद जाटव मुन्ना भैया, छोटू त्रिपाठी, पप्पू तिवारी आदि लोगों ने हवन में आहुति देकर तालाब के सुंदरीकरण व साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से कामना की वही अधिशासी अधिकारी अपनी सफाई टीम के साथ मौजूद रहकर सफाई की शुरुआत करते हुए जहां सफाई नायक को रोज सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं वहीं पालिका की गंदगी फैलाने वाले लोगों को नोटिस व जुर्माने की चेतावनी दी है। उक्त कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बाजपेई बताया कि एक सप्ताह पहले तहसील दिवस में तालाब के साफ-सफाई के लिए ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने आगे नगर वासियों से वा सामाजिक संगठनों से श्रमदान की अपील करते कई दिनों तक अभियान जारी कर तालाब को साफ़ स्वच्छ बनाने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment