अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ के बाद नगर के लोगों ने श्रमदान कर तालाब की गंदगी को हटाने का अभियान छेड़ दिया।
कश्मीर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में काफी लंबे समय से गंदगी व कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसको लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई ने शनिवार को तालाब में पालिका प्रशासन
व जिला प्रशासन को सद्बुद्धि प्रधान के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जिसमें नगर के समाजसेवी व राजनीतिक दलों के लोगों ने भागीदारी की उसी अभियान के तहत रविवार को तालाब की गंदगी को हटाने के लिए श्री वाजपेई के आवाहन पर नगर के लोगों ने श्रमदान के तहत तालाब घाट वा भीटे पर जमा गंदगी व कचरे को साफ किया लंबे समय से जमा गंदगी को हटाते देख आसपास के लोगों में भी खुशी का माहौल दिखा इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता अधिवक्ता कमलेश सिंह यादव, अधिवक्ता लखन मिश्रा पत्रकार आशीष गुप्ता बली कुशवाहा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के संयोजक श्री वाजपेई ने नगर के लोगों से उक्त श्रमदान कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है।
No comments:
Post a Comment