बांदा, के एस दुबे । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार सूचना निदेशालय से भेजी गयी जन जागरूकता अभियान हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर से एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया।
सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में जन जागरूकता हेतु एल0ई0डी0 वैन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर एक माह तक प्रचार-प्रसार कर आम जन-मानस को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘समय अमूल्य है, जीवन बहुमूल्य है’’ इसलिए सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए तथा दुर्घटना से स्वयं को एवं दूसरों को बचायें। इस अवसर पर प्र0 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कु0 शारदा सहित समस्त सूचना विभाग स्टाफ एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment