सचिवों का धरना जारी, समर्थन में उतरे ब्लाक कर्मचारी, लेखपाल व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाड़ी ब्लाक के एक गांव के सचिव घनश्याम दास शुक्ल से की गई मारपीट की घटना को लेकर ग्राम सचिवों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। आरोपियों की गिरफतारी न होने पर ग्राम सचिवों ने नाराजगी जताई। धरने में सदर ब्लाक कार्यालय के कर्मचारी, लेखपाल व राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के पदाधिकारियों ने भी सचिवों के हड़ताल का समर्थन किया है।
धरने पर बैठे सचिव, कर्मचारी।
विकास भवन में चल रहे धरने में सचिव लोकेश सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफतारी जब तक नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेखपाल संघ के जिला महामंत्री अरबाज सिद्दीकी ने कहा कि दो दिनों के अंदर यदि गिरफतारी नहीं हुई तो जिले के समस्त कर्मचारी हड़ताल कर देंगे। राज्य कर्मचरी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि अनैतिक तरीके से सरकारी कार्यालयों का दुरूपयोग किसी को नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता, ग्राम पंचायत समन्वय समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, ग्राम पंचायत सचिव प्रियंबदा पांडेय, गायत्री पांडेय, संगीता देवी, मुदित प्रताप सिंह, विश्व प्रधान मिश्रा, रामनारायण पांडेय, श्याम सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment