पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बबेरू/बांदा, के एस दुबे । मार्ग हादसों में एक युवक की बाइक से गिरकर तो दूसरे की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में बिसंडा थाना क्षेत्र के पिस्टा गांव निवासी वहीद मंसूरी (25) पुत्र नजीर मंसूरी सोमवार की रात राजापुर (चित्रकूट) थाना क्षेत्र के सरधुवा गांव स्थित बहन जुग्गा की ससुराल से मिलकर बाइक पर गांव लौट रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बबेरू-अहार गांवों के बीच तेज रफ्तार बाइक सड़क पर
फिसल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात को दूध बांटकर गांव लौट रहे दूधियों ने उसे घायल पड़ा देखा तो सरकारी एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा सलीम ने बताया कि वहीद मुंबई में रहकर नौकरी करता था। एक पखवारा पहले ही गांव लौटा था। रास्ते में बाइक फिसलने से उसकी मौत हुई है। एक अन्य घटना में इसी थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव निवासी अभय पाठक उर्फ श्यामू (22) पुत्र बालेश्वर जेसीबी से मिट्टी खुदवा
कर ट्रैक्टर में लादकर दूसरी जगह डालने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क किनारे खंती में पलट गया। हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। निजी साधन से उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अभय तीन भाइयों में सबसे छोटा था और ट्रैक्टर चला कर अपना जीविकोपार्जन करता था।
No comments:
Post a Comment