पंजेएन कालेज व बजरंग विद्यालय में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को एनसीसी 60 यूपी बटालियन फतेहपुर के आधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा की एनसीसी इकाई द्वारा विद्यालय में तंबाकू निषेध दिवस आज मनाया गया। जिस में एनसीसी के कैडेटों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन से बचने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया रैली का नेतृत्व चीफ आफिसर मंगल प्रसाद ने किया रैली समाप्ति के बाद कंपनी कमांडर एवं प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया
परिचर्चा में मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय पिपरा हरि के जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह रहे तथा विशेष वक्ता राघवेंद्र सिंह प्रवक्ता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा रहे अनिरुद्ध सिंह ने तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि तंबाकू खाने वाले व्यक्ति के मुंह गले या फेफड़े में कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है साथ ही तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्ति को अन्य रोग जैसे सीओपीडी टीवी निमोनिया आदि का जोखिम अधिक होता है राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक तंबाकू सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भपात की दर सामान्य महिलाओं से लगभग 15ः अधिक होती है तंबाकू सेवन के कारण महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर दिल का दौरा सांस की बीमारी प्रजनन संबंधी विकार निमोनिया आदि का खतरा अधिक होता है गोष्ठी के अंत में प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने सभी एनसीसी कैडेटों स्काउट वाह उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर एडिट सुमित सिंह रमन सिंह निखिल द्विवेदी अनामिक गुप्ता रोशनी साहू अनीशा अनुज सिंह सहित लगभग 75 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कालेज की एनसीसी इकाई तथा भूगोल विभाग के बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से यह दिवस मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में तमाकू की लत से उनको बचाना था इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रत्यूष मिश्रा ने छात्र छात्राओं को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रों का आवाहन किया कि वे अपने मोहल्लों में जाकर दूसरे व्यक्तियों को भी बताएं तथा उन्हें तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करें इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपने जीवन में तमाकू का प्रयोग न करने की शपथ भी ली मोहम्मद खुर्शीद खान मानसिंह श्रेया सिंह आकांक्षा कोमल सिंह अंकिता सेन मोहित कुमार सेलम अभय कुमार इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment