सांसद, विधायक, डीएम ने पूजन अर्चन कर जमुनिहाई गांव से किया शुभरंभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की मौजूदगी में ब्लाक मानिकपुर के ग्राम जमुनिहाई में नीति आयोग से तालाब पुनरुद्धार परियोजना का विधिविधान से पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया।
पूजन करते सांसद, विधायक, डीएम।
सांसद ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार से तालाब पुनरुद्धार परियोजना के अंतर्गत 63 तालाबों की खुदाई का कार्य जनपद में कराया जाना है। जिसको बरसात से पहले पूर्ण कराना है। इसमें एक तरफ तालाब की खुदाई से पानी की संचय होगा। दूसरी ओर तालाब से निकाली गई मिट्टी किसान जब अपने खेतों में डालेंगे तो पैदावार बढ़ेगी। विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि जनपद के पाठा क्षेत्र में पेयजल की समस्या अधिक रहती है। इसको देखते हुए सरकार ने यह योजना चलाई है। आगामी समय में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। तालाब गांव की खुशहाली के केंद्र बनेंगे। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि एक करोड़ 76 लाख की धनराशि का आवंटन हुआ है। जिसमें 63 तालाबों की खुदाई होनी है। उन्होंने बताया कि चंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ने जेसीबी से तालाब खुदाई प्रारंभ किया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन तालाबों की कार्य योजना बनाकर समय से कार्यों को पूर्ण कराएं। ताकि बरसात के पहले सभी तालाबों की खुदाई हो सके। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, सीडीओ अमित आसेरी, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, डीपीआरओ तुलसीराम, बीडीओ सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment