डीएम ने बेहतर इंतजाम करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 31 मई को प्रस्तावित वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की वर्तमान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। इन योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को संतृप्तिकण सरकार का उद्देश्य है। जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। बताया कि विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री वर्चुअल वार्तालाप करेंगे। सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आदि मौजूद रहेंगे। यह वर्चुअल वार्तालाप 9ः45 बजे तक मुख्यमंत्री व 11 से 12ः15 बजे तक प्रधानमंत्री वार्ता करेंगें। उन्होंने बताया कि जिला
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
स्तर पर भजन संध्या स्थल, ब्लॉकवार स्थल को नामित अधिकारी चिन्हित करेंगें। जिसमें पहाड़ी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर होंगे। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाए। योजना के लाभार्थी आसपास एवं नजदीक के हों। जिससे आसानी से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ लाभार्थियों की बातचीत के लिए जिला मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की उचित सुविधाएं, टीवी, एलईडी स्क्रीन, पिए सिस्टम,, वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उपयुक्त कैमरा और माइक आदि इंतजाम होना चाहिए। आमंत्रित लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर लाने, घर वापस जाने को परिवहन, प्राथमिक उपचार की सुविधा रहे। कार्यक्रम को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिला अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार त्रिपाठी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment