चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ओवरलोड पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीएम की संयुक्त टीम ने 16 ओवरलोड ट्रकों का ई चालान व दो ट्रकों को सीज किया है।
जांच करते एसडीएम, खनिज अधिकारी।
राजापुर उप जिलाधिकारी प्रमोद झाँ के नेतृत्व में खनिज अधिकारी शनि कौशल, क्षेत्राधिकारी शिवप्रकाश सोनकर, प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा की टीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बालू लदे 16 ओवरलोड ट्रकों के छह लाख 50 हजार रुपए का ई चालान हुआ है। दो ट्रकों को सीज कर थाने में खड़ा कराया है। एसडीएम ने कहा कि ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment