सदर सर्किल क्षेत्र में प्रशासन ने की कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा बनाई गई संयुक्त टीम ने सदर सर्किल क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ओवरलोड बालू और गिट्टी भरे ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की। इससे बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
![]() |
कार्रवाई के दौरान मौजूद संयुक्त टीम के सदस्य |
सदर सर्किल क्षेत्र के तिंदवारी, चिल्ला, पैलानी तथा जसपुरा थाना क्षेत्र में जिला अधिकारी के द्वारा बनाई गई संयुक्त टीम ने ओवरलोड बालू एवं गिट्टी से भरे 120 ट्रकों पर कार्रवाई की गई। इससे ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। जनपद में लगातार हो रहे ओवरलोड ट्रकों के द्वारा हादसों को देखते हुए जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा, सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे, जिला खनिज अधिकारी सुभाष गुप्ता, तहसीलदार तिमराज सिंह सहित सभी थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अचानक से चले चेकिंग अभियान से ट्रकों चालकों में हड़कंप मच गया। सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे ने बताया कि 120 ट्रकों पर कार्यवाही की गई है। पैलानी की उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी 120 बालू एवं गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रकों को सभी सम्बंधित थानों के सुपुर्द कर भारी जुर्माना लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment