जिला पंचायत की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुआ विचार विमर्श
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता व सांसद आरके सिंह पटेल की मौजूदगी में शनिवार को जिला पंचायत की बैठक सभागर में संपन्न हुई। इस दौरान 12 करोड़ रुपए के बजट की कार्य योजना तैयार की गई।
जिला पंचायत की बैठक।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सर्वप्रथम मनरेगा योजना के तहत व्यय किए जाने की स्वीकृति पर विचार, 15वें, पंचम राज्य वित्त आयोग व अन्य शासकीय अनुदानों के अंतर्गत उपलब्ध होने वाली धनराशि के सापेक्ष की कार्य योजनाएं, वित्तीय वर्ष की स्वीकृति पर चर्चा की। अध्यक्ष के कैंप कार्यालय के प्रथम तल पर आवास का निर्माण कराए जाने की स्वीकृति, राजस्व अनुभाग की वसूली से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रकरणों के निस्तारण के लिए समिति का गठन किए जाने की स्थिति, 73वें संशोधन के अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था के अधीन विभाग जैसे चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल, विकास, बेसिक शिक्षा, कृषि, सहकारिता, पशुधन, समाज कल्याण, ग्रामीण अभियंत्रण, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण, उद्यान, पंचायती राज, लघु सिंचाई, बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, नलकूप, दुग्ध विकास, जल निगम, सार्वजनिक निर्माण, जिला पूर्ति, नेडा आदि के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। इस दौरान 12 करोड़ रुपए की कार्य योजना बनाई गई है।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य कराए जाएं वह धरातल पर हो। भाजपा सरकार की मंशा है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जो भी सुझाव के कार्य कराए जाने हैं उनको बताया जाए। ताकि बोर्ड की बैठक में पास कर विकास कार्य कराया जा सके। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगत सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी सहित जिला पंचायत सदस्य, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment