चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर पालिका कर्वी के सभाकक्ष में अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष बजट बैठक संपन्न हुई। अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील ने बजट प्रस्तुत किया। जिसमें सर्वसम्मानित से वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित आय 32 करोड 62 लाख आठ हजार व अनुमानित व्यय 32 करोड 74 लाख 90 हजार का बजट पास किया गया। पूर्व बैठकों की कार्यवाही की पुष्टि की गयी और नगर के विकास को प्रत्येक वार्ड में लगभग 5-5 लाख रूपये की लागत से अतिआवश्यक कार्य, पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि स्वीकृत हुए हैं। इसके साथ
![]() |
बैठक में चर्चा करते अध्यक्ष। |
ही पालिका क्षेत्र के विस्तारित क्षेत्रों में भी बहुत जल्द सफाई, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने पर चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही ट्राफिक चौराहे का सुंदरीकरण किया जायेगा। सीतापुर स्थित रैन बसेरा में बने पुराने भवन व नवीन निर्मित भवन को जनोपयोगी, तीर्थयात्रियों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराये जाने को किसी फर्म, संस्था को निर्धारित शर्तो पर दिये जाने की बोर्ड ने सहमति प्रदान की है। इस मौके पर सभासद, सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment