चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जनपद में संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया है। उन्होंने रतन नाथ इंटर कॉलेज रसिन, राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान भ्रमण कर जायजा लिया। प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा, कक्षों को देखा। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। किसी भी प्रकार की
![]() |
निरीक्षण करते डीएम। |
लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट रहे। परीक्षा केन्द्रों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया गया कि शासन की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा की शुचिता बनाये रखते हुए नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए। कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम कुंवर बहादुर सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment