मनरेगा के सफल संचालन के लिए हो रही जद्दोजहद
विकास खंड कार्यालय में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
बांदा, के एस दुबे । विकास खण्ड कार्यालय में बुधवार को लोकपाल ने मनरेगा कार्यों के सफल संचालन के लिए कर्मियों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शिकायत कैसे करें और किस-किस तरीके से शिकायतें की जा सकती हैं, इस बारे में भी जानकारी दी गई।
![]() |
विकास खंड कार्यालय में समीक्षा बैठक लेते लोकपाल नंदलाल शुक्ला |
मनरेगा कार्यों के सफल संचालन के लिए लोकपाल नंदलाल शुक्ला के द्वारा कर्मियों की समीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकुमारी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक और कार्यालय स्टाफ जसपुरा ने प्रतिभाग किया। लोकपाल के द्वारा कर्मियों को निर्देशित किया है। श्री शुक्ला ने बताया कि मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत तीन प्रकार से की जा सकती है। लिखित प्रार्थना पत्र अथवा मौखिक रूप से स्वयं उपस्थित होकर, विकास भवन स्थित प्रथम तल में स्थित लोकपाल कार्यालय में शिकायत डाक द्वारा प्रेषित की जा सकती है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता के प्रतिनिधि द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बताया गया कि ग्राम सभा की बैठकों एवं रेकार्ड का रखरखाव, परिवारों का पंजीकरण एवं जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्डों का रखरखाव, कार्य की मांग का रजिस्टर, राजगार की मांग करने वालों को तारीख सहित पावती दी जाए एवं रजिस्टर में अंकित किया जाए। मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाए। बेरोजगारी भत्ता का उचित समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। लिंग भेद न किया जाए। कार्यस्थल पर प्रदत्त सुविधाएं पानी, छाया व दवाओं की समुचित व्यवस्था हो, कार्य का सही मापांकन किया जाए, कार्य की गुणवत्ता पूर्ण न होने पर, मशीनों के द्वारा मनरेगा कार्य न कराया जाए, ठेकेदारों के द्वारा मनरेगा का कार्य न कराया जाए, आदि बिंदु शिकायत का आधार होंगे।
No comments:
Post a Comment