वर्ष 2019 में बोर खराब होने से बंद हो गई थी जलापूर्ति
फरवरी 2020 में नया बोर कराने के बाद अधूरे में छोड़ दिया काम
खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । हथगाम ब्लाक के संवत ग्राम पंचायत में दस हजार की आबादी को पेयजल का गंभीर संकट भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन साल से ग्राम पंचायत की पानी टंकी सूखी खड़ी है। वर्ष 2019 में बोर खराब होने की वजह से जलापूर्ति बंद हो गई। उसके बाद फरवरी 2020 में संस्था ने नया बोर करा दिया। नए बोर में मोटर व पुराने पंप हाउस तक भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम अधूरा होने से ग्रामीणों को टोटी से पानी नहीं मिल पा रहा है।
गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। ग्राम पंचायत में दर्जनों की संख्या में हैंडपंप पानी छोड़ चुके हैं। जिसकी वजह से संकट और गहरा गया है। घरों में लगे निजी सबमर्सिबल पंप से पानी भरने के लिए ग्रामीण दूसरे मोहल्लों तक जाते हैं। पानी टंकी से जलापूर्ति ठप पड़ी होने की वजह से सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों पर लगे स्टैंप पोस्ट नलों की टोटियां सूखी पड़ी हैं। आदर्श तिवारी, सुनील कुमार, रोहित वर्मा, रामसागर, सत्यम मौर्य आदि ग्रामीणों ने बताया कि निजी सबमर्सिबल लगाए लोगों के यहां से पानी लेकर आना पड़ता है। सुबह-शाम बच्चे, बाल्टी लेकर लाइन लगाते हैं। बिजली आते ही ग्रामीणों की भीड़ सबमर्सिबल लगाए घरों में पहुंच जाती है।
ग्राम सभा- संवत
ब्लाक- हथगाम
आबादी- 10 हजार
प्रभावित गांव- पलवा, रखेल, झरहा, बसंता का पुरवा, हरिहरपुर
हैंडपंप- 250
खराब पड़े- 40
रिबोर योग्य- 15
गायत्री कांट्रक्शन को जिम्मेदारी दी गई है। संस्था ने डीपीआर बनाकर भेज दिया है। नए बोर में मोटर डालने तथा भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का काम बहुत जल्द शुरु होगा। मई महीने के अंत तक ग्रामीणों को पानी टंकी से जलापूर्ति मिलने लगेगी- उपेंद्र, जेई जल निगम ग्रामीण क्षेत्र
No comments:
Post a Comment