नरैनी, के एस दुबे । भाजपा द्वारा मनाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के पांचवें दिन को पार्टी ने महान समाज सुधारक, दार्शनिक विचारक व क्रांतिकारी श्री ज्योतिबा फुले व प्रथम महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले को समर्पित किया गया है, जिसके तहत नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा ने कस्बा स्थिति कन्या कंपोजिट विद्यालय पहुंचकर महान समाजसेवी व महिला शिक्षा के आद्यजनक महात्मा ज्योति राव गोविन्दराव फुले को याद किया व उनके योगदान को सभी शिक्षकों के बीच साझा किया और सभी विद्यार्थियों को फल वितरित कर महात्मा की जयंती मनाई। क्षेत्रीय
![]() |
कार्यक्रम में शामिल अतिथि और बच्चे |
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि श्री फुले ने अपना सारा जीवन महिलाओं व दलितों को शिक्षित करने व उनके अधिकार दिलाने, समाज से छुआछूत मिटाने व निर्धनों एवं किसानों के उत्थान में समर्पित कर दिया। बताया कि उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर समाज को एक नई राह दिखाई थी जिसके कालांतर में दूरगामी परिणाम निकले। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना देवी व समस्त विद्यालय स्टॉफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment