मिशन शक्ति के तहत थाना पैलानी में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति के तहत थाना पैलानी में सोमवार को सीओ सदर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया। वहां पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मालती को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। बतौर थानेदार छात्रा मालती ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के आदेश दिए। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने मालखाना, अपराध रजिस्टर आदि को भी चेक किया।
![]() |
फरियादियों की समस्याएं सुनतीं एक दिवसीय थाना प्रभारी मालती, साथ में सीओ आनंद पांडेय |
शासन द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत जनपद में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी सदर आनन्द कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना पैलानी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिन्दवारी में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मालती को एक दिवस का थाना प्रभारी बनाया गया। नवनियुक्त थाना प्रभारी को समस्त थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, मालखाना आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही थाने पर समस्त कर्मचारियों का परिचय करवाया गया। उनके कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। नवनियुक्त थाना प्रभारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment