गौशाला का भुगतान हर हाल में प्रतिमाह किया जाए
संगठन ने सात सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा
बबेरू, के एस दुबे । अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक विकासखंड सभागार में आयोजित हुई। इसमें सात सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी बबेरू को सौंपकर शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है। विकासखंड में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक प्रधान रामविशुन श्रीवास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने समस्त प्रधानो की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी डा. प्रभात कुमार द्विवेदी को सौंपकर बताया गया कि गौशाला का भुगतान प्रत्येक माह किया जाए। गौशाला में जानवरों का भुगतान 30 रूपए से बढ़ाकर 100 रुपए किया जाए। गौशाला में 20 जानवरों में एक कर्मचारी नियुक्त किया जाए। गौशाला में नियुक्त कर्मचारियों का मानदेय राज्य वित्त पंद्रहवां वित्त से भुगतान करने की अनुमति दी जाए।
![]() |
बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण व अन्य |
गौशाला में किसी भी कार्य के लिए मानक फ्री किया जाए। जैसे खडण्जा, टीन सेड, बाउंड्री, बोरवेल, भूसा भंडारण गृह आदि में मानक की बाध्यता न रखी जाए। गौशालाओं में मई-जून जुलाई में संरक्षित गौवंश को अन्ना करने की अनुमति दी जाए। ग्राम पंचायत में नियुक्त पंचायत सहायक सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान मानदेय की व्यवस्था ग्राम निधि से हटाकर अलग से की जाए। इन्हीं मांगों को लेकर संगठन ने मांग की है कि अगर इन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर हिमांचल प्रसाद, मुलायम यादव, राजकुमारी, विजयपाल सिंह, ललिता, रामबरन यादव, शतरूपा, सुनीता, कमलेश कुमार, शिवकुमार, रामजीत, कौशल किशोर, कंचन वर्मा, मइयादीन, राजेश निषाद, अनिल सिंह, मान सिंह, हरी कल्याण, सन्तोष कुमार, धनराज कुशवाहा, मुन्नी देवी, बेंदा प्रधान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment