बांदा, के एस दुबे । मौरंग लेकर जा रहा ट्रक चलते-चलते आग का गोला बन गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने आग काबू की है। ढङ्कक्चष्टक्त्ररुस्नझपैलानी थाना क्षेत्र के खैरेई मौरंग खदान से एक ट्रक मौरंग भरकर रात करीब ढाई बजे पपरेंदा चिल्ला कस्बे की ओर जा रहा था। रास्ते में खप्टिहा गांव के सूनसान जगह पर अचानक चलते ट्रक में बोनट से लपटें उठने लगीं। चालक सुकुरूउल्लाह निवासी बाराचवर, कामूपुर जिला गाजीपुर जब तक कुछ समझ पाता गर्मी व
डीजल की वजह से पूरा ट्रक लपटों से घिर गया। घू-घू कर जल रहे ट्रक से चालक ने किसी तरह नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया था। चालक की आग बुझाने तक की हिम्मत नहीं हुई। उसने दमकल कर्मियों को फोन किया। लेकिन जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। 14 चक्का ट्रक के टायर जोरदार आवाज के साथ फटे। इससे आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। बाद में अग्निशमन कर्मियों ने लपटों को काबू किया। ट्रक मालिक महेश सिंह गौतम निवासी वृंदावन योजना 2/ष् 75 रायबरेली रोड लखनऊ ने बताया कि हादसे में 20 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। ट्रक इतनी बुरी तरह जला है कि दोबारा बनने की स्थिति में नहीं रह गया है
No comments:
Post a Comment