बांदा, के एस दुबे । बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अधिशासी अभियंता के निर्देश पर उप खंड अधिकारी (एसडीओ) शत्रुघ्न चौहान व अवर अभियंता कांता प्रसाद के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने आठ बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। साथ ही दो लोगों पर बिजली चोरी क रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
![]() |
अभियान चलाकर चेकिंग करते बिजली विभाग के अधिकारी |
राजस्व वसूली बढ़ाने व लाइन लास रोकने के लिए विभागीय कर्मचारियों ने गुरुवार को सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हरीमोहन गुप्ता पुत्र बैजनाथ और संजय सिंह पुत्र वंशधारी सिंह को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। दोनों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा बिजली बिल बकाया होने पर खुटला निवासी निसार अहमद, सलामत अली, राम सिंह, असगर अली और गूलरनाका निवासी मोहम्मद खान, अशोक कुमार, कनीज फात्मा, अख्तरी बेगम आदि के कनेक्शन काटे गए। एक लाख रुपये बकाया होने पर 12 उपभोक्ताओं के संयोजनों को पीडी कर राजस्व वसूली (आरसी) की कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment