ग्रामीणों ने कहा विद्युत लाइन से जान माल का खतरा
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत साथी गांव से भदेहदू गांव तक हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन माले की तरह लटक रहे, जो खेतों से लगभग 4 से 5 फीट की दूरी पर है। वहां से निकलने वाले आए दिन खतरे का शिकार हो रहे हैं, जिसको लेकर आज बांदा चित्रकूट सांसद को ज्ञापन सौंपकर लाइन को ठीक करवाने के लिए ज्ञापन सौपा हैं।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत साथी और भदेहदू गांव पर हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन किसानों की खेतों से निकली हुई है, वहां से निकलने वाले आए दिन खतरे का शिकार हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले कई मवेशियों की मृत्यु हो चुकी है। वही दो लोग करंट का शिकार हो गए हैं। जो बाल बाल बचे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार कुछ अधिकारियों को एवं विद्युत विभाग को लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे क्षेत्र के समाजसेवी पीसी पटेल को जानकारी हुई कि बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर एक कार्यक्रम पर आए हुए हैं, तो ग्रामीणों के साथ पहुंचकर विद्युतीकरण नई करवाने और हाईटेंशन विद्युत लाइन को ऊंचाई करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। और कहा है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, ग्रामीणों के साथ चक्का जाम धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment