एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के गांधीनगर पुरानी सब्जी मंडी के पास पानी की समस्या एवं नगर पंचायत के द्वारा कराए गए नए नलकूप में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में कस्बा वासियों के द्वारा बबेरू तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर पानी की समस्या एवं नए नलकूप में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
बबेरू कस्बे के गांधीनगर, राघव थोक, श्रंगार थोक, शास्त्री नगर, सहित कई मुहल्ले में भीषण पेयजल की समस्या पिछले डेढ़ वर्षा से बराबर बनी हुई है, पानी की समस्या से लोग परेशान हैं ,वही नगर पंचायत के द्वारा गांधीनगर में पुराने नलकूप के पाइप खराब होने के चलते बुलडोजर से पाइप को निकलवाया जा रहा था। जिससे वह नलकूप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, और जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया, और नगर पंचायत के द्वारा उसी के बगल में नलकूप नया किया गया है, जिसमें वही ध्वस्त नलकूप के पाइप और सामान निकालकर नए नलकूप में लगा दिया गया है। जो पहले का नलकूप था वह 250 फिट पर किया गया था,और जो नया किया गया है, वह 200 फुट पर किया गया है। जिससे वह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। जिसमें इस नए नलकूप पर अधिकारी व जेई एवं ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें नगर वासियों के द्वारा मांग की गई है की जो नलकूप पर भ्रष्टाचार किया है, उस पर जांच की जाए जांच करने पर दोषी अधिकारी ठेकेदार व जेई के खिलाफ कार्यवाही किया जाए, इस मौके पर राजेंद्र कुमार,शांति चरण,देवकुमार,श्रवण कुमार,प्रमोद कुमार,अभिराम,रामजीत,रमेश कुमार,रविचंद्र कुरील,होरीलाल, विनोद यादव,छोटू, राकेश,राजेश द्विवेदी,इंद्रपाल,जागेश्वर,सनी सिंह,शारदा यादव,मुन्ना कुबेर,गोली प्रसाद,रामचंद्र बाबा, जगमोहन,सुनील,कल्लू प्रसाद,गया चरण मौर्य,कमल वर्मा,नीरज धुरिया,पप्पू,गोरेलाल,लालू यादव आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment