शहर के इंदिरा नगर मुहल्ला में हुई घटना, मौके पर पहुंचे एसपी
डाग एस्क्वायड और फारेंसिंग टीम ने भी पहुंचकर की जांच पड़ताल
बांदा, के एस दुबे । जसपुरा से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य व महिला मोर्चा की महामंत्री का शव बुधवार सुबह इंदिरा नगर स्थित उनके आवास में बंद कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने जिला पंचायत सदस्य को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी। इधर, मृतका पक्ष की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं।
![]() |
श्वेता सिंह गौर (फाइल फोटो) |
गौरतलब हो कि इंदिरा नगर मुहल्ला निवासी श्वेता सिंह गौर (35) पत्नी दीपक सिंह गौर जसपुरा से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य के साथ ही महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी थीं। बुधवार सुबह उनका शव इंदिरा नगर स्थित उनके आवास में बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में डाग एस्क्वायड और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर किसी तरह कमरे के अंदर घुसी और शव को फंदे से नीचे उतारा। तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां पर भी चिकित्सकों ने जिला पंचायत सदस्य को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिली तो मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक अभिनंद ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
![]() |
श्वेता के घर में मौजूद भाजपाई |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी। एसपी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य ने कमरे को बंद करके फांसी लगाई। बताया कि पति और पत्नी के बीच बुधवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। काफी दिनों से मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच भी तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पति से झगड़ने के बाद बुधवार की
![]() |
मर्च्युरी हाउस में रोते-बिलखते श्वेता के परिजन |
सुबह जिला पंचायत सदस्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से मृतका के पति मौके पर मौजूद नहीं हैं। मृतका के शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल ने किया और पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इधर, मृतका पक्ष की ओर से हत्या किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment