फतेहपुर, शमशाद खान । बड़ी बहन के जन्मदिन पर लखनऊ के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात छोटी बहन ने जनपद आकर जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान करके बड़ी बहन को तोहफा देने का काम किया। उनके इस प्रयास की सभी ने सराहना की।
![]() |
जिला अस्पताल में रक्तदान करतीं सपना सिंह। |
सर्व फार ह्यूमैनिटी व भोजन जन सेवा समिति के तत्वाधान में सोनम सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया। बड़ी बहन के 28 वें जन्मदिन पर लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात छोटी बहन सपना सिंह जिला मुख्यालय आईं और उन्होने बड़ी बहन को तोहफा देने के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि इस रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर सपना सिंह की माता तारा सिंह, पिता रामपाल सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, सुशील गुप्ता, सर्व फार ह्यूमैनिटी की गुरमीत, भोजन सेवा समिति से कुमार शेखर के अलावा ब्लड बैंक से संतोष राजपूत, मनोज उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment